Samsung Galaxy

Samsung Galaxy ने पेश किया iphone का टक्कर का धांसू 50MP कैमरा, Super AMOLED डिसप्ले वाला सस्ता फोन, जानिए खास फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy A35 – सैमसंग मोबाइल कम्पनी ने भारतीय टेक बाजार में अपनी एक लेटेस्ट स्मार्टफोन को पेश किया है जो काफी ज्यादा सस्ता और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है जो आईफोन को तक दे सकता है।

Samsung के आने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung galaxy A35 के बारे में हम बात कर रहे है जिसमे 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा , Super AMOLED, 120Hz डिस्प्ले क्वालिटी, 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ देखा जा सकता है ।

Samsung Galaxy

अगर आप भी सैमसंग का कोई लेटेस्ट मोबाइल लेना चाहते हैं तो Samsung Galaxy A35 पर नजर बना सकते हैं इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी और बेस्ट डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताया गया है ।

Samsung Galaxy A35 Specifications Details

Display – सैमसंग के लेटेस्ट मॉडल सैमसंग गैलेक्सी A35 में 6.6 इंच का 120Hz डिसप्ले, 1000 Nits ( HBM ) के साथ देखने को मिलेगा वही इसमें आपको Super AMOLED डिसप्ले मिलेगा जो 1080×2340 को सपोर्ट करता है।

Proseser Details – सस्ते कीमत में आपको सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Android 14 Upgrade वर्जन के साथ One UI 6.1 और चिपसेट में Exynos 1380 ( 5nm ) देखने को मिलेगा जबकि सीपीयू के लिए Octa Core प्रोसेसर हाई ब्रीड इस्तेमाल हुआ है ।

Samsung Galaxy A35 के Memory Storage

भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी a35 को कई सारे वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें 8GB रैम के साथ 128GB में इंटरनल स्टोरेज कस्टमर को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है इसमें आपको 8GB RAM – 256GB , 6GB RAM – 128GB और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज क्षमता है।

नोट : जनता रिपोर्ट के माध्यम से हिंदी लेटेस्ट खबर अपने मोबाइल पर पढने के लिए आज ही ग्रुप को ज्वाइन करे – CLICK NOW

Samsung Galaxy A35 के कैमरा

इसके कैमरा के बारे ने बात करते दोस्तो तो इसमें HDR, Panoroma, LED Flash के साथ 4k @30fps वीडियो सपोर्ट करता है इसमें प्राइमरी कैमरा में 50 Megapixel + 8 Megapixel +5 Megapixel f/2.4 micro के साथ उपलब्ध है।

सैमसंग गैलक्सी के इस मॉडल में आपको 13 मेगापिक्सेल का हाई क्वॉलिटी कैमरा फ्रंट में भी मिलेगा जिसमे 4k@30fpa पर 1080P सपोर्ट करता है ।

Samsung Galaxy A35 के Price

भारती बाजार में जब भी देखा जाए आईफोन की डिमांड काफी है लेकिन प्राइस भी उसकी ज्यादा है उसके अपेक्षा सैमसंग गैलेक्सी a35 स्मार्टफोन काफी बेहतरीन स्मार्टफोन जो मात्र ₹21,999 में 8GB RAM + 128GB ROM के साथ आपको Amazon पर देखने को मिल जाएगा जिसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स काफी बढ़िया स्टोरेज के साथ-साथ कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *