Realme GT 7 Pro : आज ही पेश हुआ 12GB RAM के साथ में OLED डिस्प्ले वाला 5G फोन , देखे कीमत ! भारतीय बाजार में पेश हुआ रियलमी का लेटेस्ट मोबाइल फोन जिसमे मिलता है 12GB रैम के साथ में OLED डिस्प्ले और 120Hz रेफरेंस रेट डिस्प्ले आने वाला है
रियलमी मोबाइल कंपनी की लेटेस्ट मॉडल अपने लेटेस्ट संस्करण के साथ में पेश हो रहा है जिसमे आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगा साथ ही Android 15 पर आधारित होने वाला है
Realme GT 7 Pro Specification Details in Hindi
कैमरा- रियलमी का यह एक लेटेस्ट संस्करण होने वाला है जिसमे आपको 50MP कैमरा पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और 8MP के साथ में 3X ऑप्टिकल ज़ूम और 120X ज़ूम देखने को मिलेगा साथ में आपको फ्रंट कैमरा के रूप में 16MP कैमरा मिलता है
बैटरी – Realme GT 7 Pro के बैटरी क्षमता के बारे में बात करते है तो आपको 6000mAh बैटरी मिलने वाला है साथ में 100W का सुपर फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो काफी तेजी से मोबाइल को चार्ज करने सक्षम है
डिस्प्ले – डिस्प्ले में आपको शानदार HD Quality का डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 6.78 इंच का आने वाला है और LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रेफरेंस रेट HDR10+ दिया जा रहा हैं जबकि इसमें आपको 1080×2780 पिक्सेल रेजोल्यूशन मिलता है ।
Proceser Detaisl – इसके आने वाले प्रोसेसर के बारे ने बात करते है तो रियलमी ने Qualcoom SM750 AB Snapdragon 8 Elite चिपसेट में Octa Core सीपीयू में और ऑपरेटिंग सिस्टम में Android 15 Realme UI 6.0 देने वाला है ।
इसे भी पढ़े : Realme C35 Price in India : सिर्फ ₹6,999 में खरीदें धांसू फ़ोन, 50MP कैमेरा 256GB स्टोरेज के साथ Realme ने मचाई तबाही
मेमोरी स्टोरेज – मेमोरी स्टोरेज वेरिएंट के आपको इसमें रियलमी ने 3 से ज्यादा मॉडल पेश कर दिया है जैसे कि 125GB+256GB , 16GB + 256GB , 12GB + 512GB इसके टॉप मेमोरी स्टोरेज वेरिएंट होगा और 16GB के साथ 1TB की इंटरनल स्टोरेज शामिल हो सकता है ।
Realme GT 7 Pro क़ीमत के बारे में
Realme GT 7 Pro के कीमत के बारे में बात करते है तो आपको इसमें इसके मेमोरी स्टोरेज वेरिएंट के अनुसार कीमत देखने को मिलेगा हालांकि अभी यह Realme GT 7 Pro रिलीज नहीं हुआ तो इसके कीमत एक अनुमानित कीमत है जो लगभग ₹55,999 रुपए बताए जा रहे हैं।
नोट : ताजा टेक्नोलॉजी लेटेस्ट न्यूज खबर अपने व्हाट्सप्प पर पढ़ने के लिए ज्वाइन करे -क्लिक करें