jio 189 plan details – Jio टेलीकॉम कंपनी के यूजर के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है Jio Recharge Plan अब सस्ता हो गया है जिससे यूजर में काफी खुशी का माहौल है जिओ ने 186 के जियो प्लान को अपने रिचार्ज कैटेगरी से रिमूव कर दिया था लेकिन एक बार फिर से अनफ़र्टेबल कैटेगरी में jio 189 plan details के साथ में पेश किया है आइए जानते है इसके क्या बेनिफिट है।
jio 189 plan details
जिओ ने पहले रिचार्ज प्लान के केटेगरी से कुछ रिचार्ज प्लान को रिमूव किया था जिसमें 189 वाला रिचार्ज प्लान शामिल था और 448 रुपए के बाद 1748 रुपए वाला रिचार्ज प्लान शामिल था जिसमें वॉयस ओनली कैटेगरी से रिमूव था लेकिन अब दुबारा से अनफॉर्डबल पैक के केटेगरी को एक्टिव किया गया है जिसमें जिओ रिलायंस टेलीकॉम कंपनी यूजर को 189 के रिचार्ज प्लान देखने को मिलेगा ।
जिओ 189 रिचार्ज प्लान कोई नया रिचार्ज प्लान नहीं है बल्कि यह 2024 में जब रिचार्ज प्लान बढ़ोतरी हुआ तो उस समय ₹155 था जो अब 189 हो गया है और यह पहले भी उपलब्ध था लेकिन रिचार्ज प्लान से हटाया गया था टेलीकॉमटॉक ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि यह 30 जनवरी को बताया था कि 189 Recharge Plan को हटा दिया गया है लेकिन यह अब ऑफर में एक बार फिर से उपलब्ध है ।
जिओ प्लान 186 क्या है?
Jio 189 Recharge Plan के डिटेल्स के बारे में बात करते है कि जिओ रिलायंस टेलीकॉम कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान के जरिए यूजर को क्या बेनिफिट देने वाला है । जिओ 189 रिचार्ज प्लान की कीमत 189 ही है कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन इसमें आपको 2GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300SMS का बेनिफिट मिलने वाला है । जिओ यूजर को Jio Cinema, Jio TV और जियोक्लाउड जैसे ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है
नोट : रिचार्ज प्लान से जुड़ी ऐसे ही लेटेस्ट खबर प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ Telegram पर जुड़ सकते है जहां लेटेस्ट रिचार्ज प्लान की प्रत्येक खबर प्राप्त होगी।
आपके सवाल
जियो में 189 प्लान उपलब्ध है?
जी हां दोस्तो जिओ रिलायंस टेलीकॉम कंपनी के तरफ से यूजर के लिए एक बार फिर से जिओ 189 के रिचार्ज प्लान को अनफॉर्डबल पैक में एक्टिव किया गए है
जियो 199 प्लान 189 प्लान कौन बेस्ट है?
जिओ रिलायंस में 199 में भी आपको अगर 28दिन वैधता के साथ लेते है तो 2GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 100SMS मिलेगा लेकिन 14 दिन वैधता लेते है तो 1.5GB डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100 SMS मिलने वाला है ।