Motorola ने पेश किया Motorola G87 तबाही फ़ोन ,मिलेगा 16GB रैम 200MP कैमरा वाला धांसू सस्ता फोन !

Motorola G87 5G Smartphone – घरेलू बाजार में एक बार फिर से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ में मोटोरोला का एक लेटेस्ट स्मार्टफोन आ रहा है जिसमें आपको काफी शानदार 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 16GB रैम वाला मेमोरी वेरिएंट मिलेगा

दोस्तो हम आज आपको आपके मन पसंद मोबाइल कंपनी मोटोरोला के आने वाले एक 5G नेटवर्क के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज, 512GB इंटरनल स्टोरेज जैसे पावरफुल कैपिसिटी वाला मोबाइल Motorola Moto G87 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते है जो किफायती कीमत में खरीद सकते है ।

Motorola Moto G87 5G Smartphone,
Motorola ने पेश किया Motorola G87 तबाही फ़ोन ,मिलेगा 16GB रैम 200MP कैमरा वाला धांसू सस्ता फोन !

Motorola G87 5G Smartphone Specifications in Hindi

Camera Quality – मोटोरोला के इस 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता हैं जिसमें आपको रियर कैमरा में 200 Megapixel का प्राइमरी कैमरा सेकेंडरी में 12MP अल्ट्रा वाइड और 5MP डेप्थ के साथ 32MP सेल्फी कैमरा नजर आएगा।

Battery Capacity – बैटरी क्षमता भी इस मोबाइल में पावरफुल है जिसमें आपको 6000mAh की बैटरी मिलती है जो आपको 48 घंटे वीडियो देखते समय बैकअप दे सकते है इसमें USB Type C पोर्ट केबल वाला 45W का चार्जर मिलता है ।

इसे भी पढ़ें : Realme GT 7 Pro : आज ही पेश हुआ 12GB RAM के साथ में OLED डिस्प्ले वाला 5G फोन , देखे कीमत !

Memory Storage – Motorola G87 लेटेस्ट स्मार्टफोन में कस्टमर को अलग अलग मेमोरी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB,8GB रैम के साथ 256GB और इसके बाद 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल होने वाला है।

Display – दोस्तो इसके डिस्पले की बात करते है तो आपको इसमें 6.72 इंच का बड़ा डिस्पले मिलेगा जो 144Hz रेफरेंस रेट पर स्मूथ रन करता है और इसमें AMOLED डिस्पले रेजोल्यूशन 1080× 2400 पिक्सेल दिया गया है इसके स्क्रीन को सुरक्षित करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल हुआ है।

Motorola Moto G87 के कीमत

मोटोरोला के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत की भारतीय बाजार में बात करते है तो अनुमानित कीमत इसकी ₹15,999 से शुरू हो सकता है हालांकि यह अभी रिलीज नहीं हुआ बताया जा रहा है कि मोटोरोला इस फोन को जनवरी में लांच कर सकती हैं

नोट : ताजा टेक्नोलॉजी खबर पढ़ने के लिए अभी व्हाट्सप्प ज्वाइन करो

Leave a Comment