Sky Force Box Office Collection Day 4 : इंटरनेट पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार की लेटेस्ट मूवी स्काई फोर्स ( Akshay Kumar Latest Movie ) रिलीज हो चुकी है जिसके ओपनिंग में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में धमाका मचाया है ।
लेकिन अब वही Sky Force Box Office Collection Day 4 में कमी नजर आई है जिसके कारण अब मीडिया खबर के अनुसार बताया आज रहा है कि Akshay Kumar की यह लेट्स फिल्म अपनी बजट के करीब जा पाएगी आइए जानते है अब तक के Sky Force Movie Box Office Collection कितना रहा है ।
Sky Force Movie Release 24th January
भारतीय सिनेमा घरों में एक और बॉलीवुड की लेट्स मूवी रिलीज हो गई है हम बात कर रहे जा बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार की लेटेस्ट मूवी Sky Force के बारे में जो सिनेमा घरों में 24 जनवरी 2025 को रिपब्लिक डे के 2 दिन पहले देश भक्ति फिल्म रिलीज हुई है । इस फिल्म में आपको वीर पहाड़िया नजर आयेगे जो अब अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म दुनिया में Sky Force Movie के माध्यम से कर रहे है ।
Sky Force Box Office Collection Day 1
स्काई फोर्स मूवी रिलीज के बाद सुर्खियों में आई है इसका सीधा असर इसके कमाई से हुआ है अक्षय कुमार की लेटेस्ट मूवी स्काई फोर्स ने रिलीज के बाद अपने ओपनिंग डे यानि कि Sky Force Box Office Collection Day 1 में तबाही से साथ कमाई शुरू की जिसके कारण सुर्खियों में आ गई यह पहले दिन 12.25 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल थी इसके बाद स्काई फोर्स मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 में 20 करोड़ की कमाई करने में सफल थी और तीसरे दिन भी कमाई अच्छी थी।
Note : लेटेस्ट मनोरंजन खबर के किये ग्रुप ज्वाइन कीजिये – क्लिक करे
Sky Force Box Office Collection Day 4
आज स्काई फोर्स मूवी की बीस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में चौथा दिन है तो यह फिल्म काफी शानदार कमाई से शुरुआत किया है स्काई फोर्स मूवी में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 ( Sky Force Box Office Collection Day 4 ) में 40 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है जोकि सभी भाषाओं की कमाई है लेकिन किसी बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता की फिल्म इतने कम कमाई करते हुए नजर आए तो सोचने की बात है लेकिन बताया जा रहा है Sky Force Movie के कमाई में अभी तेजी आएगी।
Also Read : Pushpa 2 Box Office Collection Day 2 : पुष्पा 2 ने मचाई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तबाही आज भी ताबड़तोड़ फायदा !